scriptग्रामीण अंचलों में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा | vidhansabha election 2023 | Patrika News
ख़बरें सुनें

ग्रामीण अंचलों में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ मतदान का महत्व समझाने युवाओं ने ली मतदाता जागरुकता की शपथ

झाबुआNov 02, 2023 / 12:10 am

binod singh

ग्रामीण अंचलों में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

ग्रामीण अंचलों में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

झाबुआ. विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी से लेकर निर्दलीय उम्मीदवार ने अपने प्रचार और जनसंपर्क करने मैदान संभाल लिया है। हर कहीं बस चुनावी चर्चा चल रही है। सभी अपने एजेंडा को लेकर लोगों को रिझाने कि कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जमीनी प्रयास करता नजर आ रहा है। ऐसे में कॉलेज के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने भी ग्रामीण अंचलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की पहल की है। महाविद्यालय परिसर में मतदान का महत्व समझाने, शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ग्रहण करते हुए पत्रिका से अपने मन की बात साझा की।
शत प्रतिशत मतदान की अपील
कमलेश परमार परवट , महेश बामनिया आमखुट , प्रेम ङ्क्षसह गुंडिया डूंगरा लालू, कमलेश डावर छोटीउत्ती, विजय भूरिया कालापन , जालम जमरा बन , विजय मेडा कुंदनपुर खेड़ा , रितेश डुडवे भीलखेड़ी , अर्जुन मेडा परवलिया , अल्केश भूरिया झारा डाबर, राजेश भाबोर डूमपाड़ा, प्रेम कटारा हेड़ावा, सुनील कलेश सिलखोदरी , सुरेश देवदा , ढेबर ने मतदान जागरूकता की शपथ ली। इन युवाओं ने ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाने, 100 प्रतिशत मतदान करने और जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली। युवाओं ने कहा कि हम गांव में रहने वाले अपने परिजन से मतदान को लेकर चर्चा करेंगे । उन्हें उनके मताधिकार का महत्व समझाएंगे और पलायन पर गए लोगों से फोन पर संपर्क करके उन्हें मतदान करने के लिए बुलाएंगे। ऐसा हम इसलिए करेंगे क्योंकि हमारे क्षेत्र के विकास के लिए हमें ऐसा प्रतिनिधि चुनना है जो जनता के बीच से निकला हो और जनता के दुख दर्द को समझता हो। लोकतंत्र में एक वोट का भी बहुत महत्व है इसलिए हम प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और कोशिश करेंगे कि हमारे गांव में 100त्न मतदान हो।

Home / News Bulletin / ग्रामीण अंचलों में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो