Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली का बल्ला खामोश फिर भी रच दिया इतिहास…

टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विशेष उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

1 minute read
Google source verification

India vs New Zealand 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला खामोश है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिर टेस्ट मैच की पहली पारी में वह महज 4 रन पर रनआउट हो गए। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से चले आ रहे खराब प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 70 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो योगदान के मामले में विराट कोहली के पास दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं है। हालाकि खराब प्रदर्शन के बावजूद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विशेष उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

सचिन और पोंटिंग के क्लब में विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली की 600वीं पारी थी। इसके साथ दिग्गज भारतीय क्रिकेटर 600 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय पारी खेलने वाले 8वें क्रिकेटर बन गए हैं।

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच, BCCI ने इस वजह से लिया फैसला

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर शीर्ष काबिज है। सचिन के नाम 782 पारियां हैं। दूसरे नंबर पर दिग्गज श्रीलंकाई महेला जयवर्धने (725) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (668) हैं। जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़ और सनथ जयसूर्या 600 या अधिक अंतरराष्ट्रीय पारियां खेलने वाले अन्य दिग्गज हैं।

यानि विराट कोहली 600वीं पारी तक पहुंचने से पूर्व 27000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। विराट कोहली के नाम 27,133 रन हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 26,020 रन बनाए थे।