9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली नहीं आई तो बच्चों को लेकर हाइवे पर धरने पर बैठा स्कूल प्रबंधन

श्योपुर. पिछले कुछ दिनों से स्कूल की बिजली सप्लाई गड़बड़ाने और रात भर बिजली नहीं आने को लेकर शुक्रवार को ढोटी-आसीदा रोड पर संचालित एक निजी स्कूल के संचालक और स्टाफ स्कूली बच्चों को लेकर श्योपुर-कोटा इंटरस्टेट हाइवे पर धरने पर बैठ गया। हाइवे पर ढोटी सबस्टेशन के सामने लगभग 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन […]

2 min read
Google source verification

निजी स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने ढोटी सबस्टेशन के बाहर दिया धरना

श्योपुर. पिछले कुछ दिनों से स्कूल की बिजली सप्लाई गड़बड़ाने और रात भर बिजली नहीं आने को लेकर शुक्रवार को ढोटी-आसीदा रोड पर संचालित एक निजी स्कूल के संचालक और स्टाफ स्कूली बच्चों को लेकर श्योपुर-कोटा इंटरस्टेट हाइवे पर धरने पर बैठ गया। हाइवे पर ढोटी सबस्टेशन के सामने लगभग 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी पहुंचे और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।

विशेष बात यह है कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान न केवल स्कूल संचालक और प्राचार्य बल्कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे। इस दौरान बच्चों के हाथों में या बिजली दो या या मौत दो जैसे नारे लिखी तख्तियां भी थी। हालांकि धरना प्रदर्शन की जानकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को पूर्व में नहीं दी गई थी। हालांकि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन अब नियमविरुद्ध तरीके से स्कूली बच्चों को सडक़ पर लाकर बिठाने और धरना दिलाने को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखेंगे।

धरना के दौरान स्कूल प्रबंधन ने ये बताई समस्या

धरना प्रदर्शन के दौरान निजी स्कूल संचालक ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा स्कूल की सप्लाई ठीक नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में कई बार बिजली कंपनी को लिखित शिकायत करने के बावजूद व्यवस्था नहीं सुधारी गई।

ग्रामीण बोले-छात्रों को धरने पर लाना गलत

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बच्चों का उपयोग किया जो गलत है। यदि स्कूल में बिजली समस्या थी तो स्कूल संचालक और प्राचार्य बिजली अधिकारियों से बात करते, स्कूल में जनरेटर की व्यवस्था करते। विशेष बात यह है कि स्कूल में बिजली नहीं आने के चलते अभिभावकों ने दो दिन पहले स्कूल में हंगामा भी किया था।

स्कूल की बिजली सप्लाई सुचारू की जा रही थी, लेकिन स्कूल संचालक द्वारा बिना सूचना के बच्चों को लेकर हाइवे धरना दिया गया। हालांकि बिजली सप्लाई ठीक कर दी गई है, इस संबंध में हम जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे।

नागसेन सोमकुंअर, डीजीएम, बिजली कंपनी श्योपुर नोर्थ