scriptपालनपुर-भुज बाढ़ विशेष ट्रेन संचालित | Palanpur-Bhuj flood special train operated | Patrika News
अहमदाबाद

पालनपुर-भुज बाढ़ विशेष ट्रेन संचालित

बाढ़ से प्रभावितों के लिए आज पश्चिम रेलवे की ओर से बुधवार शाम 5 बजे पालनपुर-भुज बाढ़ विशेष ट्रेन चलाई

अहमदाबादJul 26, 2017 / 11:34 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।बाढ़ से प्रभावितों के लिए आज पश्चिम रेलवे की ओर से बुधवार शाम 5 बजे पालनपुर-भुज बाढ़ विशेष ट्रेन चलाई गई। बुधवार दोपहर 1.05 बजे देवगाम-भाभर के बीच पानी उतरने पर रेल यातायात पुन: शुरू किया गया।उत्तर गुजरात में भारी बरसात से बुधवार सवेरे पालनपुर-सामखियाली रेल खंड पर देवगाम व भाभर स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रेक पर पानी का जमाव होने पर रेल यातायत रोकना पड़ा। ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा-भुज कच्छ एक्सप्रेस को पालनपुर में रोका गया तथा 900 यात्रियों को 20 बसों के जरिये गंतव्य के लिए भेजा गया।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस को अहमदाबाद में रद्द किए जाने के कारण 527 यात्रियों को अहमदाबाद से 9 बसों के जरिये गांधीधाम भेजा गया। इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों के लिए पालनपुर तथा अहमदाबाद में चाय व नाश्ते का प्रबंध भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो