बाइक स्टंट करते मौत
सीकरPublished: Jan 31, 2015 09:55:50 pm
जयपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास बुधवार शाम स्टंट करते समय बाइक फिसलने से
सीकर। जयपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास बुधवार शाम स्टंट करते समय बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। उद्योग नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रिजवान उदयपुरवाटी का रहने वाला था। वह यहां किराए के कमरे में रहकर जयपुर रोड स्थित शेखावटी इ ंजीनियरिंग कॉलेज से पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा था।
कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वह दोस्त की बाइक लेकर दूसरे दोस्त को छोड़ने बाइपास की ओर गया। दोस्त को छोड़कर लौटते समय बाइक पर वह तेज स्पीड में स्टंट करने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर पर चढ़ने के बाद असंतुलित होकर पोल से टकरा गई। रिजवान बाइक से नीचे गिर गया जबकि बाइक 100 फीट दूर जाकर गिरी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक रिजवान की मौत हो चुकी थी।