scriptHaving broken jaw in a collision referred Ahmedabad | टक्कर में टूटे जबड़े के बाद अहमदाबाद रैफर | Patrika News

टक्कर में टूटे जबड़े के बाद अहमदाबाद रैफर

locationजयपुरPublished: Dec 26, 2015 12:19:45 pm

Submitted by:

DeenDayal Sharma

मोटरसाइकिल की पिकअप से हुई भिड़ंत

दानपुर थाना क्षेत्र के कटुम्बी के पास शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल की पिकअप से हुई भिड़ंत में जिस युवक का जबड़ा टूटा उसका महात्मा गांधी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अहमदाबाद रैफर किया गया। हादसा रात ग्यारह बजे हुआ जब दानपुर के मकनपुरा निवासी सुंदर लाल पुत्र धनपाल मईड़ा, जहांप़ुरा निवासी संतोष उर्फ भगत लाल पुत्र किशन लाल तथा बागतलाब निवासी अमित पुत्र नारायण फेफर में आयोजित एक खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद वापस बांसवाड़ा की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक पिकअप के पीेछे से मोटरसाकिल भिड़ी जिसमें तीनों गिर पड़े। हादसे में सुंदर लाल का जबड़ा टूट गया, जिसे लहूलुहान हाल में एमजी अस्पताल लाया गया। इसके बाद उसे रैफर किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.