जयपुर। पंजाब से आया 50 हजार कट्टों से ज्यादा गेहूं कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर खुले में ...
जयपुर
Updated: January 16, 2015 12:03:57 pm
जयपुर। पंजाब से आया 50 हजार कट्टों से ज्यादा गेहूं कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर खुले में पड़ा भीग रहा है। यह गेहूं बुधवार को आया था। गुरूवार को बरसात के बीच स्टेशन से कट्टों को ट्रकों में भरने का काम जारी रहा। इसके बावजूद शाम तक करीब 20 हजार कट्टे खुले में ही पड़े थे।
सूत्रों का कहना है कि इसी गेहूं में से वितरण के लिए राशन दुकानों पर भी भेजा जा रहा है। हालांकि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त जस्साराम का कहना है कि राशन दुकानों पर गेहूं एफसीआई के दुर्गापुरा स्थित गोदाम से ही जाता है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें