\"आमजन की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भाजपा सरकार\"
पीसांगन।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राम...
अजमेर
Updated: January 16, 2015 12:03:53 pm
पीसांगन।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण गुर्जर के समर्थन में रविवार को कई गांवों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने रविवार को कालेसरा, सरसड़ी, मोडी-नाड़ी, जेठाना, मांगलियावास, लामाना, झड़वासा, भटियानी, लोहरवाड़ा व देराठू में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। कालेसरा में प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने बहुमत तो ले लिया, लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरी नही उतर रही है। भाजपा सरकार को चार साल तक झेलना है, लेकिन उन्हें मनमानी नहीं करने देंगे। प्रदेश सरकार की मनमानी पर नकेल कसना जरूरी है।
नसीराबाद. कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण के समर्थन में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पायलट व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कई गांवों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उनके साथ लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्दसिंह दोटासरा, पूर्व गृह राज्यमंत्री लक्ष्मणसिंह रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया, शहर जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह रलावता, पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह गुर्जर व पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रवणसिंह रावत आदि भी थे।
सराधना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण के पक्ष में भवानी खेड़ा, राजगढ़, केसरपुरा, कोटाज का दौरा कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों उनका साफा पहनाकर स्वागत किया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
