रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक माह के बच्चे के गुप्तांग को काटने की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना में बच्चे की मां ने अपनी सास यानि बच्चे की दादी पर ऐसा करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बच्चे के पिता व दादी को कब्जे में लेकर इस पूरे मामले पर पूछताछ कर रही है।
बच्चे की दादी के खिलाफ रिपोर्ट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिला मुख्यलय से 8 किमी दूर ग्राम खुर्सीपार की है। जहां एक माह के बच्चे के गुप्तांग को काट दिया गया है। घटना के पीछे बच्चे की दादी का हाथ होना बताया जा रहा है। बच्चे की मां ने अपने पिता लक्ष्मण सोनकर के साथ आकर बालोद थाने में बच्चे की दादी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
महिला का तीन साल से चल रहा था नाबालिग से प्रेम प्रसंग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां और उसके पिता का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है वहीं महिला पिछले कई दिनों से नाबालिग पति के साथ रहने उनके घर आ गई है। बेटे के प्रेम प्रंसग से बच्चे की दादी काफी नाराज थी।
3 माह से महिला लड़के के घर में
कुछ दिनों पहले नाबालिग प्रेमिका को अपने घर ला लिया था । मामले को लेकर सामाजिक स्तर पर बैठक हुई। बैठक में नाबालिग ने गर्भ में पल रहे बच्चे को अपना बताया। उसके बाद से 3 माह से महिला लड़के के घर में है।
घर आई तो बच्चा रो रहा था
बच्चे के मामले में मां ने बताया वह घटना के दिन रविवार को सुबह 6 बजे खेत गई थी और उसका पति धान कुटाने गया था। घर में बच्चे की दादी ही थी। बताया जाता है कि सास अपनी बहू को बुलाने खेत गई और कहा कि जाओ बच्चे को दूध पिलाना। जब 10 बजे घर आई तो बच्चा रो रहा था और उसके गुप्तांग के पास खून निकल रहा था। संजीवनी बुलाकर अस्पताल ले गई।
दादी व बच्चे के पिता से पूछताछ
मामले में थाना प्रभारी जेएस रंगी ने कहा आशंका यह है कि प्रथम दृष्टि में लगा कि बच्चे को उसकी दादी व परिजन पसंद ही नहीं करते। फिलहाल दादी व बच्चे के पिता से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर धारा 307 के तहत जांच कर रही है।