scriptमहिन्द्रा ने लॉन्च किया प्रदूषण नही फैलाने वाला जेनजे 2.0 स्कूटर | Mahindra GenZe 2.0 electric scooter launched | Patrika News
बाइक

महिन्द्रा ने लॉन्च किया प्रदूषण नही फैलाने वाला जेनजे 2.0 स्कूटर

महिन्द्रा की जेनजे 2.0 पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे अमरीका में डिजाइन किया गया है।

Jan 17, 2016 / 10:36 am

Anil Kumar

Mahindra Genze 2.0

Mahindra Genze 2.0

वॉशिंगटन। भारतीय वाहन कंपनी महिन्द्रा ने अपना पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे महिन्द्रा जेनजे 2.0 नाम से पेश किया है। हालांकि महिन्द्रा ने फिलहाल इस स्कूटर को अमरीका में लॉन्च किया है। महिन्द्रा जेनजे 2.0 पर्यावरण अनुकूल दोपहिया स्कूटर है जो वाहन बाजार में अपनी खास जगह बनाने के प्रयास के तहत उतारा गया है।

महिन्द्रा की जेनजे 2.0 पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अवधारण सिलीकॉन वैली में तैयार की गई और इसे मिशीगन के एन आर्बर में असेंबल किया गया है।

शहर में आवाजाही, पार्किंग, भीड़भाड़ और प्रदूषण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए डिजाइन किए गए इस स्कूटर को हाल ही में ओकलैंड में शहर की मेयर लिबी शाफ की मौजूदगी में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा भी मौजूद थे।

जेनजे 2.0 में बदली जा सकने वाली लिथियम ऑयन बैटरी लगी है जिसे किसी भी स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक आउटलेट पर रीचार्ज किया जा सकता है।

Home / Automobile / Bike / महिन्द्रा ने लॉन्च किया प्रदूषण नही फैलाने वाला जेनजे 2.0 स्कूटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो