दो दिन बाद घट गया मतदान प्रतिशत
समदड़ी। नवगठित पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। पंचायत समिति के 1...
बाड़मेर
Published: January 31, 2015 09:55:50 pm
समदड़ी। नवगठित पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। पंचायत समिति के 17 वार्डो से 37 और जिला परिषद के 2 वार्डो से 4 उम्मीदवारो की किस्मत मत पेटियों में बन्द हो गई।
इस चुनावों में मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई। सरपंचो के चुनाव में मत देने के लिए मतदान केन्द्रो पर जो कतारे देखी गई वो इस चुनाव में कम ही नजर आई। सरपंच पद के लिए क्षेत्र में 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ था जो करीब 12 प्रतिशत घटकर 53.93 पर पहुंच गया।
सुबह बंूदाबांदी होने से मतदान का क्रम मंथर गति से प्रारम्भ हुआ। सुबह 10 बजे तक क्षेत्र में 10 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ। दोपहर बाद मतदान की प्रक्रिया ने थोड़ा जोर पकड़ा, लेकिन किसी भी बूथ पर मतदाताओं को कतार में खड़े रहने और मत देने के लिए अपनी बारी का इन्तजार नहीं करना पड़ा।
दोपहर 2 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ। इधर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो सहित उनके समर्थको ने मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व वापस घर छोड़ने के लिए वाहनो की व्यवस्था की।
वृद्ध आए मतदान करने
समदड़ी के मतदान केन्द्र पर 103 वर्षीय कस्तुराराम जीनगर को उनके परिजन गोदी में उठाकर मतदान कराने लेकर आए, वहीं 60 वर्षीय नेत्रहीन रम्भादेवी ने भी मतदान देकर कहा कि सरकार मदद करेगी इसलिए मत दिया।
95 वर्षीय छगनीदेवी ने मतदान कर केन्द्र से बाहर आकर मत देने का निशान बताते कहा कि वोट सभी को देना चाहिए। इसी प्रकार 76 वर्ष की सुकीदेवी व 80 वर्षीय धापूदेवी ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।
कल्याणपुर में 16 प्रतिशत वोटिंग कम
कल्याणपुर. पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। सर्वाधिक मतदान गोदावास ग्राम पंचायत में 83.27 प्रतिशत और सबसे कम कांकराला ग्राम पंचायत का 43.50 प्रतिशत मतदान रहा।
कड़कड़ाती सर्दी एवं शादियों की वजह से मतदान का प्रतिशत पंच व सरपंच चुनाव की तुलना में कम हुआ। सरपंच पद के लिए पंचायत समिति क्षेत्र में 77.14 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि गुरूवार को पंचायत समिति व जिला परिष्ाद सदस्य के लिए 61.27 प्रतिशत मतदान ही हो पाया।
अस्सी प्रतिशत से अधिक केवल एक ग्राम पंचायत गोदावास में एवं 50 प्रतिशत से कम तीन पंचायत भाण्डियावास, ढाणी सांखला व कांकराला में मतदान हुआ।
रेशमा सबसे कम व वगताराम अधिक उम्र के सरपंच
समदड़ी. पंचायत समिति क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायताें के सम्पन्न चुनाव में सिलोर ग्राम पंचायत से निर्वाचित सरपंच रेशमा सबसे कम उम्र की सरपंच बनी है। रेशमा की उम्र 22 वर्ष है और आठवीं कक्षा उतीर्ण है।
सरवड़ी ग्राम पंचायत से सरपंच चुने गए वगताराम चौधरी सबसे अधिक उम्र के सरपंच बने है। वगताराम की उम्र 79 वर्ष है। जेठन्तरी संरपच मंजूदेवी व लालाना सरपंच शान्तिदेवी की उम्र 23 वर्ष है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
