अमरनाथ यात्रा पर 621 श्रद्धालु रवाना
भगवान श्रीगणेश से यात्रा की कामयाबी की कामना करते भक्त और बड़ों का आशीर्वाद लेकर बाबा बर्फानी
Updated: January 16, 2015 12:12:27 pm
जयपुर। भगवान श्रीगणेश से यात्रा की कामयाबी की कामना करते भक्त और बड़ों का आशीर्वाद लेकर बाबा बर्फानी के जयकारे लगाते श्रद्धालु सोमवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तो मोती डूगंरी गणेश मंदिर परिसर शिवमय हो उठा।
मौका था गोयल परिवार की ओर से आयोजित 23वीं अमरनाथ यात्रा का। 11 बस व 5 छोटी गाडियों से 621 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ।
संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि यात्रा दल में 400 पुरूष, 200 महिलाएं व 21 बच्चे हैं। यात्रा खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, करणी माता, स्वर्ण मंदिर, चिन्तपूर्णी, कांगड़ा, चामुण्डा, ज्वालादेवी, जम्मू होते हुए 27 जून को बालटाल पहुंचेगी।
बाबा अमरनाथ के दर्शन के बाद 1 जुलाई को वैष्णो देवी के दर्शन करते हुए 4 जुलाई को यात्रा जयपुर पहुंचेगी।
दर्शन से होती बरकत
अमरनाथ यात्रा पर जा रही सी-स्कीम निवासी 73 वर्षीय सावित्रीदेवी का कहना था कि भोलेनाथ सभी के मनोरथ पूर्ण करते है। इसलिए तीसरी बार यात्रा पर जा रही हूं।
उधर, न्यू सांगानेर रोड के रूपनारायण सैन का कहना था कि बाबा चमत्कारी है, उनके दर्शन से बरकत होती है। इसलिए 11वीं बार बाबा के दर्शनों को जा रहा हूं।
आठ वर्षीय भावना कहती हैं कि पापा के साथ अमरनाथ जा रही हूं। भोलेनाथ की बर्फ का झांकी अच्छी होती है। दर्शनों की इच्छा पूरी होगी।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
