टीएसपी के 133 पद हुए रिक्त
जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीपीएस) में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 133 पद रिक्त कर दिए ...
उदयपुर
Updated: January 16, 2015 12:09:40 pm
उदयपुर. जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीपीएस) में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 133 पद रिक्त कर दिए गए हैं। बाहर के जिन 133 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दे दी गई थी, उनको टीएसपी से बाहर पदस्थापित कर दिया गया है।
संभाग के जनजाति क्षेत्र में स्थानीय अभ्यर्थियों को लगाना था, लेकिन राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित बाहरी क्षेत्रों के द्वितीय श्रेणी शिक्षक ों को टीएसपी क्षेत्र में पस्थापित कर दिया गया था।
इसे गम्भीर चूक मानते हुए उपनिदेशक को एपीओ कर जांच समिति का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक राजसमंद के जिला शिक्षा अधिकारी भरतकुमार मेहता को उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यहां असमंजस की स्थिति
बाहर के अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर देने के कारण उपनिदेशक कृष्णा चौहान को एपीओ कर जयपुर में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं। इस कारण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रथम में असमंजस की स्थिति है। चूंकि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्र थम का कार्यभार भी चौहान के पास है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम का अतिरिक्त कार्यभार किसी को नहीं सौंपा गया है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
