वह नहाने गई और दम घुट गया
अलवर/रेवाड़ी। बाथरूम में नहाने गई जेब्ाीटी टीचर की गैस गीजर चालू नहीं होने पर एकत्रित ग...
अलवर
Updated: January 16, 2015 12:09:44 pm
अलवर/रेवाड़ी। बाथरूम में नहाने गई जेब्ाीटी टीचर की गैस गीजर चालू नहीं होने पर एकत्रित गैस के बीच दम घुटने से मौत हो गई। उसका पति गुड़गांव में इ ंजीनियर है। घटना के समय घर पर केवल सास व मृतका का 5 माह का बच्चा था। दिल्ली रोड स्थित गांव जौनावास में शुक्रवार दोपहर को 25 वर्षीय जेबीटी टीचर सोनू अपने घर के बाथरूम में जब नहाने गई तो उस समय घर पर उसके 5 माह के बच्चे को उसकी सास एक कमरे में खिला रही थी। उसका पति दिलावर सिंह अपने भाई के उपचार के लिए गुड़गांव के अस्पताल गया था।
सोनू ने बाथरूम में जैसे ही गैस गीजर चालू किया तो वह चालू नहीं हुआ और उसमें से गैस रिसती रही। धीरे-धीरे सोनू का दम घुटता चला गया और बाथरूम में ही गिर गई। एक घंटे तक जब सोनू बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो सास ने बाथरूम के दरवाजे खट-खटाए। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसे शक हुआ और लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ दिए, लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी।
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और सोनू को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इधर, सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने सोनू की मौत को लेकर गुस्सा जाहिर किया और गंभीर आरोप लगाए।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
