कैटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे राहुल भट्ट
राहुल ने एक तरह से दुबारा बॉलीवुड में एंट्री की है और अब ऎसे में उन्हें मौका
मिला है अभिषेक कपूर की अगली फिल्म फितूर में काम करने का।
Published: January 20, 2015 06:45:24 am
9 साल के ब्रेक को तोड़ने वाले एक्टर राहुल भट्ट का इंडस्ट्री ने खुली बांहों से स्वागत किया है। राहुल ने एक तरह से दुबारा बॉलीवुड में एंट्री की है और अब ऎसे में उन्हें मौका मिला है अभिषेक कपूर की अगली फिल्म फितूर में काम करने का।
राहुल भट्ट को हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म 'अगली' में देखा गया था। एक लंबे समय से गायब राहुल के इस फिल्म में अभिनय को दर्शकों से काफी सरहाना मिली है।
अब सुनने में आया है कि उन्हें एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। खबर है कि राहुल भट्ट को अभिषेक कपूर की 'फितूर में कास्ट किया गया है।
खुशी की बात यह है कि उन्हें फिल्म में कैटरीना कैफ के अपोजिट कास्ट किया गया है। वे कैट के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे।
वह फिल्म में बिलाल का किरदार निभा रहे हैं जो कि पाकिस्तान से है। 'फितूर' उनके, कैट और आदित्य रॉय कपूर के लव ट्रेंगल के बारे में है।
राहुल के इस रोल के लिए पहले सैफ अली खान और फवाद खान को संपर्क किया गया था लेकिन दोनों ने ही इसे ठुकरा दिया था।
अब देखना होगा कि कैट का साथ और मिलने के बाद राहुल का करियर कितनी ऊंचाइयां भरता है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
