कुक ने पिलाया नशीला पदार्थ
दौसा।राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाखो के पास स्थित एक होटल पर काम करने वाले एक कर्मचारी न...
दौसा
Updated: January 16, 2015 12:03:16 pm
दौसा।राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाखो के पास स्थित एक होटल पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही गुरूवार रात होटल संचालक व उसके परिवार को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह मोबाइल फोन व नकदी लेकर फरार हो गया। शुक्रवार सुबह होटल पर पहुंचे भवन मालिक ने संचालक व उसके परिवार के सदस्यों को बेहोश देखकर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल संचालक व परिवार के सदस्यों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीडितों के होश में आने पर पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
होटल संचालक भरतपुर के नगर स्थित धन्ना का बास निवासी साहुन खान ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
एएसआई जगदीश ने बताया कि पीडित साहुन खान ने कालाखो निवासी सीताराम मीणा ने दो माह पूर्व किराए पर भवन लेकर मेवात होटल शुरू की थी। तीन दिन पूर्व होटल पर आए बनारस निवासी राजेन्द्र यादव ने स्वयं को गरीब बताकर कुक की नौकरी मांगी थी। इस पर संचालक ने उसे काम पर रख लिया।
रात करीब साढ़े 11 बजे उसने होटल संचालक व उसके परिवार के आबिद खान, असफाक खान, नसरू खान को खाना खिलाने के बाद पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वो सभी बेहोश हो गए। इसके बाद रात को आरोपित कर्मचारी उनके दो माबाइल फोन व चार हजार रूपए लेकर फरार हो गया। सुबह भवन मालिक सीताराम जब होटल पर पहुंचा तो चारों बेहोश मिले। इस पर उसने पुलिस को सूचना कर दी। एएसआई ने बताया कि होटल संचालक के बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
