पीएम मोदी ने किया गुरु गोबिंद सिंह जी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ‘सबै मानव जात एक मानबौ’ का संदेश दिया था। यह संदेश आज के समय में भी सही है।
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के विभिन्न भागों में दलितों और आदिवासी लोगों पर होने वाली अत्याचार की घटनाओं से मेरा माथा शर्म से झुक जाता है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति औद्योगिक केंद्र का लोर्कापण करते हुए उन्होंने ये बाते कहीं।