अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत चर्चा है। अब बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म शमिताभ में कैमियों करते नजर आयेगे। अमिताभ ने आर.बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म शमिताभ मेंकाम किया है। इस फिल्म में रेखा की भी एक कैमियो भूमिका है।अब इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी कैमियों करते नजर आ सकते है। अभिषेक बच्चन ने कहा शमिताभ में मेरा कैमियो है। अभिषेक इससे पूर्व अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है।शमिताभ में अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष और कमल हासन की पुत्री अक्षरा हासन की भी मुख्य भूमिका है। अक्षरा इस फिल्म से बॉलीवुड में पर्दापण कर रही है। शमिताभ 06 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।