सब्सिडी आज से बैंक खाते में
राजसमंद। केन्द्र सरकार की सीधे लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटीएल) जिले में गुरूवार से लागू ह...
राजसमंद
Updated: January 16, 2015 12:09:42 pm
राजसमंद। केन्द्र सरकार की सीधे लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटीएल) जिले में गुरूवार से लागू हो जाएगी। अब गैस एजेंसी पर घरेलू सिलेंडर 900 रूपए से थोड़ी अधिक की दर पर नकद खरीदना पड़ेगा, जबकि 568 रूपए की सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में दूसरे दिन जमा हो जाएंगे।
जो उपभोक्ता योजना से नहीं जुड़े हैं, वे गैस एजेंसी पर आधार कार्ड व बैंक खाते पासबुक की फोटोप्रति निर्घारित प्रारूप के साथ देकर जुड़ सकते हैं। राजसमंद जिले में भारत, एचपी व इंडियन गैस कंपनी की दस एजेंसी के करीब 99 हजार 76 4 रसोई उपभोक्ता हैं, लेकिन बुधवार शाम तक 35 फीसदी उपभोक्ता ही डीबीटीएल से जुड़े।
डीबीटीएल योजना नए साल से प्रभावी हो जाएगी। जो उपभोक्ता नहीं जुड़े हैं, उनके लिए समयावधि बढ़ाई है। वे जल्द दस्तावेज गैस एजेंसी पर जमा करवाएं।
श्यामसुंदर शर्मा, जिला रसद अधिकारी, राजसमंद
568 रूपए का बोनस
प्रत्येक एलपीजी उपभोक्ता के डीबीटीएल योजना से जुड़ते ही 568 रूपए उपभोक्ता के बंैक खाते में केन्द्र सरकार जमा करवाएगी। इस राशि का उपभोक्ता उपयोग भी कर सकेगा। जिस उपभोक्ता के पास आधार कार्ड नहीं है, तब भी बैंक खाते व एलपीजी कनेक्शन डायरी की फोटो प्रति के साथ एजेंसी पर आवेदन कर जुड़ सकता है।
केलवा में विशेष शिविर आज
केलवा में गुरूवार से विशेष शिविर में चारभुजा गैस एजेंसी आमेट व द्वारकेश गैस एजेंसी कांकरोली तथा शुभम गैस एजेंसी द्वारा शुक्रवार से लगेगा। एलपीजी कनेक्शन के 17 डिजिट व बैंक पासबुक की फोटोप्रति जमा करवा सकेंगे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
