चुनाव से छिना बच्चों का \"आहार\"
सीकर। पंचायती राज चुनाव से सरकारी स्कूल के बच्चों का पोष्ााहार छिन गया है। शिक्षा विभ्...
सीकर
Published: January 31, 2015 09:55:50 pm
सीकर। पंचायती राज चुनाव से सरकारी स्कूल के बच्चों का पोष्ााहार छिन गया है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने से स्कूल में पोष्ााहार का आवंटन समय पर नहीं हो रहा है। जिसके चलते जिले की बहुत सी स्कूलों में पोष्ााहार का संकट गहरा गया है। आलम ये है कि स्कूलों से बच्चों को खाली पेट ही लौटना पड़ रहा है, तो कहीं शिक्षक अपने स्तर पर बिस्किट आदि बांटकर जुगाड़ बिठा रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए सरकार ने मिड-डे-मील योजना संचालित कर रखी है। जिसके तहत रसद विभाग से स्कूलों को ब्लॉकवार गेहूं व चावल का आवंटन किया जाता है। बीईईओ की ओर से सहकारी समितियों के जरिए पोष्ााहार स्कूलों में भेजा जाता है। लेकिन, पंचायतीराज चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी के चलते पोष्ााहार के आवंटन की व्यवस्था बिगड़ गई है।
केस- एक
शहर के नायकान मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में पोष्ााहार 10 जनवरी को खत्म हो चुका है। लेकिन, अब तक वहां पोष्ााहार नहीं पहुंचा है। लिहाजा स्कूल में बच्चों को बिस्किट देकर काम चलाया जा रहा है।
केस- दो
राउप्रावि जगतपुरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, तासर में बच्चों को पोष्ााहार का इंतजार है। स्कूल में करीब पांच, तो तासर स्कूल में करीब 10 दिन से पोष्ााहार व्यवस्था आवंटन के इंतजार में चौपट हो गई है।
केस-तीन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, माझीपुरा में पांच जनवरी पोष्ााहार का स्टॉक खत्म हो गया। जिसके चलते बच्चों की पोष्ााहार व्यवस्था बिल्कुल ठप्प पड़ गई है।
चुनाव की पड़ी दोहरी मार
सरकारी स्कूल के बच्चों पर चुनाव की दोहरी मार पड़ रही है। एक तो शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी होने के चलते स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं, अब चुनाव पोष्ााहार व्यवस्था पर भी भारी पड़ रहे हैं। लिहाजा स्कूलों में बच्चों के पहुंचने की संख्या भी कम हो गई है।
पोष्ााहार को ब्लॉकवार आवंटन हो चुका है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी होने के कारण स्कूलों तक पहुंचने में थोड़ा समय लग रहा है। जल्द ही स्कूलों में यह समस्या दूर कर दी जाएगी।
जीएल डीडवानियां, मिड डे मील प्रभारी, शिक्षा विभाग, सीकर

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
