अमरीका के उपराष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार सारा पालिन इंस्पायर्ड फिल्म \"हू इज नैलिन्स पालिन\" का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले ऎसी बेसब्री अमरीका में अभी तक किसी भी
Updated: January 16, 2015 12:11:22 pm
अमरीका के उपराष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार सारा पालिन इंस्पायर्ड फिल्म "हू इज नैलिन्स पालिन" का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले ऎसी बेसब्री अमरीका में अभी तक किसी भी फिल्म के लिए नहीं देखी गई थी। दिलचस्प बात है कि इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही ब्लॉक बस्टर का दर्जा दे दिया गया है। इसका निर्माण हस्लर ने किया है। इस फिल्म में लीजा अन्ना ने सारा पालिन की भूमिका अदा की है, साथ ही कुछ रूसी कलाकारों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यूं तो अक्सर हॉलीवुड फिल्में एक्शन के लिए जानी जाती हैं, लेकिन दर्शकों को इसमें एक्शन की कमी जरूर खलेगी।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें