अतिक्रमण के लिए काटे पेड़
सूरवाल। समीप के सुनारी गांव मे सरकारी भूमि व वन विभाग की नर्सरी पर कुछ लोगों की बुरी...
सवाई माधोपुर
Published: January 16, 2015 12:02:47 pm
सूरवाल। समीप के सुनारी गांव मे सरकारी भूमि व वन विभाग की नर्सरी पर कुछ लोगों की बुरी नजर है। आरोप है कि ये लोग यहां अतिक्रमण की नीयत से हरे पेड़ों पर जेसीबी चला उनको नष्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के इरादे से आग लगा कर पेड़ों को जलाया भी जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासनिक और विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर गांव में वर्तमान में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों ने कलक्टर को सोमवार को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सुनारी गांव स्थित मानपुर ढाणी के रास्ते में वन विभाग की करीब 250 बीघा जमीन संरक्षित है। इसमे से करीब 21 बीघा जमीन पर 30-35 वर्ष पहले सघन पौधारोपण कर नर्सरी तैयार की थी। यहां लगभग 1500 विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगे हुए हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि तीन-चार दिन से गांव का ही एक भू-माफिया वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस क्षेत्र में नर्सरी की कच्ची दीवार को तोड़ दिया गया है तथा जेसीबी से लगभग 300 पेड़ों को नष्ट कर आग लगा दी गई है। आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी से कोई कार्रवाई नहीं होने से पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण की कोशिश जारी है।
उजड़ गई नर्सरी
नर्सरी क्षेत्र से हरे पेड़ों की कटाई किए जाने से यह क्षेत्र उजड़ा हुआ नजर आरहा है। इसमें ठूंठ ही ठूंठ दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में तहसीलदार, थानाधिकारी सूरवाल,उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी को शिकायत की, लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। केवल हलका पटवारी ही मौके पर पहंुचा। मामले में ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में यह भी बताया है कि अतिक्रमण करने का आरोपित इस मामले की शिकायतें करने पर एससी/एसटी एक्ट में मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ताओं में गांव के रतनलाल यादव, मीठालाल योगी, लड्डूलाल योगी, रामनिवास, रामसहाय, किस्तूरचंद योगी, हेमराज आदि ग्रामीण शामिल हैं।
कराते हैं जांच
सुनारी में सरकारी जमीन व नर्सरी से पेड़ों की कटाईकर अतिक्रमण के मामले में पटवारी को भेजकर दिखवाते हैं।
रामखिलाड़ी जाटव, नायब तहसीलदार, सवाईमाधोपुर।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
