पूर्णिमा गोमहिमा संकीर्तन में उमड़ा गोभक्तों का सैलाब
जालोरPublished: Jan 16, 2015 11:58:43 am
सांचौर। निकटवर्ती पथमेड़ा गोधाम में होली के पर्व पर स्वामी दत्तशरणानंद के सान्निध्य में हज...


सांचौर। निकटवर्ती पथमेड़ा गोधाम में होली के पर्व पर स्वामी दत्तशरणानंद के सान्निध्य में हजारों गोसेवकों व गोभक्तों ने पूर्णिमा गोमहिमा संकीर्तन में भाग लिया। स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के प्रवचन के बाद महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से कुंकुंम एवं गुलाल से तिलक लगाकर गोभक्तों ने एक -दूसरे को होली की बधाईदी एवं गोमाताओं ओर गोशालाओं की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके स्वामी ने प्रवचन में कहा कि सभी गाये आदरणीय एवं पूज्य है। उन्होंने प्रत्येक घर में गोमाता का पालन कर सेवा करने की बात कही।
पूज्या गोमाता की सेवा से भगवद प्राप्ति सहज है। गाय की सेवा करने से मानव के सारे विकार दूर हो जाते है। इस अवसर पर जगदीश चैतन्य, गोविन्द वल्लभ , विधायक सुखराम विश्नोई, केवलाराम पुरोहित, प्रवीण पुरोहित, डूंगराराम, केशाराम, बिजलाराम, श्याम सुन्दर पुरोहित, छोगाराम माली, डाया भाईदियोदर, तुलसी भाईसूरत, किशोरसिंह, मांगीलाल समेत कई जने मौजूद रहे।
गोधाम पथमेड़ा के प्रवक्ता पूनमराज राजपुरोहित ने बताया कि संकीर्तन के पpात पथमेड़ा की चिकित्सालय की शाखा बाड़मेर के लिए एम्बुलेन्स तथा पथमेड़ा मुख्य द्वार पर गोग्रास ई-दान कियोस्क मशीन का उद्घाटन स्वामी दत्तशरणानंद ने किया। गोभक्त हनुमान गोसेवाश्रम गोलासन में भी दर्शन के लिए पहुंचे।