छत से कूदकर चार बच्चे फरार
बैतूल।बैतूल। विभिन्न मामलों में विचाराधीन चार बाल अपराधी मंगलवार सुबह हमलापुर स्थित बाल संप...
नई दिल्ली
Updated: January 16, 2015 11:56:32 am
बैतूल।बैतूल। विभिन्न मामलों में विचाराधीन चार बाल अपराधी मंगलवार सुबह हमलापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गए। बच्चों के भागने से संपे्रक्षण गृह में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चार बच्चों को पकड़ भी लिया है।
हमलापुर क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार तड़के चार बच्चे चकमा देकर भाग भाग गए। चारों बच्चे सुधार गृह की छत से कूदकर भागे। यह सभी बच्चे विभिन्न मामलों में विचाराधीन है। इनमें से तीन बच्चों पर चोरी और एक बच्चे पर दुराचार का आरोप है। दो बच्चे बैतूल शहर के और अन्य दो बच्चे बैतूल के आसपास थाना क्षेत्रों के हैं। बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चों के भागने की सूचना पुलिस को दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने बच्चों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर की। पुलिस बच्चों के घर पहुंची। चारों बच्चों को पकड़ लिया है। बच्चे बाल संपे्रक्षण गृह से क्यों फरार हुए इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सुधार गृह पहुंचाया
बाल संप्रेक्षण गृह से चार बच्चे भागे थे। चारों बच्चों को पकड़ लिया गया है, जिन्हें वापस सुधार गृह पहुंचाया। कुछ बच्चे आदतन अपराधी है। मदनमोहन चौधरी, टीआई बैतूल

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
