\"श्रेष्ठ नामांकन विद्यालय विकास की नींव\"
सागवाड़ा. नवीन सत्र में प्रवेशोत्सव सहित शैक्षिक उन्नयन में सहयोग को लेकर ब्लॉक शिक्षा विभा...
डूंगरपुर
Updated: January 16, 2015 12:02:58 pm
सागवाड़ा. नवीन सत्र में प्रवेशोत्सव सहित शैक्षिक उन्नयन में सहयोग को लेकर ब्लॉक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय एक में हुई।
अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षाधिकारी भेमजी खांट ने की। प्रधानाध्यापक केशवचन्द्र बारोट ने स्वागत किया। खांट ने 19 जुलाई को नगर में प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय प्रवेशोत्सव रैली, ऎच्छिक रूप से ड्रेस कोड के तहत शिक्षकों की ब्ल्यू शर्ट व पेन्ट तथा शिक्षिकाओं के लिए ब्ल्यू साडी पहनने, विद्यालय सौन्दर्यकरण तथा सूचना संकलन के रूप में विद्यालय दर्पण तैयार करने को लेकर पदाधिकारियों के विचार आमंत्रित किए। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवीलाल पाटीदार, पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने प्रवेशोत्सव को विद्यालय नामांकन की नींव बताया। सियाराम संघ के सुभाष भट्ट ने पेपर लेस वर्क पर जोर दिया। मनोज पण्ड्या ने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के सीआर फार्म गुम होने पर तीव्र प्रतिक्रिया जताई।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
