नए कोटा में आज साढ़े तीन घंटे बिजली बंद
कोटा। नए कोटा शहर के लोगों को शनिवार को साढ़े तीन घंटे तक बिना बिजली के रहना पड...
कोटा
Updated: January 16, 2015 12:03:04 pm
कोटा। नए कोटा शहर के लोगों को शनिवार को साढ़े तीन घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ेगा। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम (आरवीपीएनएल) की ओर से सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक महावीरनगर स्थित 132 केवी जीएसएस में ट्रांसफार्मरों व विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बिजली बंद रहेगी।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
महावीरनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा विस्तार योजना, दादाबाड़ी, शास्त्रीनगर, प्रतापनगर, शक्तिनगर, बसंत विहार, किशोरपुरा, शिवपुरा, रावतभाटा रोड, रथकांकरा, नयागांव, केशवपुरा, सुभाष सर्किल, गणेश तालाब, चित्रगुप्त कॉलोनी, बालाकुण्ड, साबरमती कॉलोनी, कैथूनीपोल, रानपुर, इंद्रविहार, राजीव गांधीनगर, जवाहरनगर, तलवण्डी, विज्ञाननगर, आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, विवेकानंद नगर, स्वामी विवेकानंद नगर, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 1 से 5, विश्वकर्मा नगर, गणेशनगर, आरोग्य नगर, विनोबा भावे नगर, अजय आहूजा नगर, बालाजी नगर, हाथीखेड़ा, राजनगर, हनुमतखेड़ा, रीको इण्डस्ट्रियल एरिया, एग्रो फूड पार्क, भीमपुरा इण्डस्ट्रियल एरिया, आरटीओ ऑफिस के आसपास का क्षेत्र आदि।
यहां भी बंद रहेगी
विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए कमला उद्यान, पार्वतीपुरम, पाश्र्वनाथ नगर, बूंदी रोड आदि क्षेत्रों में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं बोरखेड़ा, ग्रामीण पुलिस लाइन, गायत्रीविहार, लाजपत नगर, शुभम एनक्लेव, फ्रेण्ड कॉलोनी, आदित्य आवास, नम्रता आवास, अटवाल नगर, गोपाल विहार, कृष्णा नगर में भी सुबह 9 से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सकतपुरा से मिलेगी अकेलगढ़ हैडवर्क्स को बिजली
महावीर नगर में 132 केवी जीएसएस के बंद रहने के दौरान अकेलगढ़ हैडवर्क्स को दादाबाड़ी जीएसएस से भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसे देखते हुए विद्युत निगम की ओर से प्लांट में विद्युत आपूर्ति चालू रखने के लिए सकतपुरा स्थित 33 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इससे शहर की जलापूर्ति पर कोई असर नहीं पडेगा।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
