दांतराई। समीपवर्ती जीरावल से नलाबीड जाने वाले मार्ग पर चार दिन पूर्व दो मोटर साइकिल की ट...
सिरोही
Published: January 16, 2015 12:02:43 pm
दांतराई। समीपवर्ती जीरावल से नलाबीड जाने वाले मार्ग पर चार दिन पूर्व दो मोटर साइकिल की टक्कर हुई थी जिसमें दो युवक घायल हुए थे, लेकिन दोनों मोटर साइकिल रोड पर पड़े हुए है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर हुई थी। दोनों युवकों को इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस को दुर्घटना की किसी ने सूचना नहीं दी है।
ऎसे में मोटर साइकिल नलाबीड जाने वाले मार्ग पर पड़े हुए है। एएसआई चुनाराम ने बताया कि इस बारे में पुलिस में इस सम्बंध में किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें