अनुष्का शर्मा अब बैंग बैंग की कैटरीना की राह पर चलने वाली हैं। असल में वह स्टंट करने की तैयारी कर रहीं हैं। फिल्म \"एनएच-10\" के जरिए अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख रही हैं।
Published: January 31, 2015 09:55:50 pm
मुंबई। अनुष्का शर्मा अब बैंग बैंग की कैटरीना की राह पर चलने वाली हैं।
असल में वह स्टंट करने की तैयारी कर रहीं हैं। फिल्म "एनएच-10" के जरिए अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख रही हैं।
इसलिए वे अपनी इस फिल्म के हर पार्ट को लेकर काफी संजीदा हैं।
खबर है कि फिल्म के लिए अनुष्का पर कुछ स्टंट सीन फिल्माए जाने हैं। ऎसे में अनुष्का ने ये स्टंट्स खुद करने का निर्णय लिया है।
अनुष्का चाहती हैं कि फिल्म में सब कुछ परफेक्शन के साथ हो, इसलिए वे स्टंट के लिए बॉडी डबल का यूज नहीं करना चाहतीं।
अनुष्का इन दिनों स्टंट्स को करने के लिए होमवर्क कर रही हैं।
फिल्म में अनुष्का के अपोजिट नील भूपलम हैं। फिल्म "मनोरमा सिक्स फीट अंडर" फेम डायरेक्टर नवदीप सिंह इसका डायरेक्शन कर रहे हैं।
फिल्म में वह अपने प्रोडक्शन से ज्यादा स्टंट पर ध्यान दे रही हूं।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें