संजर सहित 9 ने लिए नामांकन पत्र
भोपाल। लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए शनिवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं ...
नई दिल्ली
Updated: January 16, 2015 11:58:47 am
भोपाल। लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए शनिवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। हालांकि भाजपा प्रत्याशी आलोक संजर, सीपीआई नेता श्ौलेन्द्र श्ौली सहित 9 लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं। भोपाल लोकसभा सीट के लिए अभी तक केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है।
शनिवार को आलोक संजर के लिए उनके प्रतिनिधियों ने 25 हजार रूपए की जमानत राशि जमा कर नामांकन फॉर्म लिया। इसके साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्ौलेन्द्र कुमार श्ौली, नया दौर पार्टी के बादशाह खान, एसडीपी के साजिद सिद्दीकी, समता विकास पार्टी के मुकेश कुमार बंसल, भारतीय जनयुग पार्टी के वलभद्र मिश्रा ने भी नामांकन फॉर्म लिए। इसके साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महंत गोपाल दास, मेहबूब खान और बृजेन्द्र गप्पू चतुर्वेदी ने नामांकन पत्र लिए हैं।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
