\"किसी खिलाड़ी को अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाने की अनुमति नहीं\"
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की गाड़ी इश्क की पटरी पर सरपट दौड़ रही है।
Updated: January 16, 2015 12:03:26 pm
जयपुर। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि बीसीसीआई ने किसी भी खिलाड़ी को अपनी गर्लफ्रेंड को अपने साथ रखने की इजाजत नहीं दी है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन और दौरे में ज्यादा समय बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के साथ बिताने की खबरें आने के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बोर्ड का बचाव किया है।
उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि बोर्ड केवल परिवार वालों को ही साथ ले जाने की इजाजत देता है। किसी भी खिलाड़ी को अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाने की अनुमति नहीं है।
अनुष्का और विराट के साथ समय बिताने और राजीव शुक्ला के इस खुलासे के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी कर ली है?
देहरादून में यूपीसीए की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में शिरकत के लिए पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रोमांस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।
पिछले सप्ताह एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी कि बीसीसीआई ने पहली बार किसी क्रिकेटर को अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने की अनुमति दी है। इसके बाद शुक्ला ने साफ कहा कि बोर्ड के नियमों को तोड़ा नहीं जा सकता है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि कोई दोस्त है तो उसे सिर्फ मिलने की इजाजत दी जाती है। बोर्ड ने किसी भी खिलाड़ी को नियमों को दरकिनार करते हुए कोई इजाजत नहीं दी।
कोहली दोनों टेस्ट मैचों में अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनका ज्यादा समय अनुष्का के साथ बीत रहा है। वह दोनों एक ही होटल में रह रहे हैं। हालांकि राजीव शुक्ला ने विराट के प्रदर्शन के बारे में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को एक-दो मैचों से नहीं आंका जा सकता।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें