scriptदिलशान ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया | Tillakaratne Dilshan to Retire From ODIs and T20Is After Australia Series | Patrika News
Uncategorized

दिलशान ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिलशान आस्ट्रेलिया के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

Aug 25, 2016 / 04:58 pm

कमल राजपूत

TM Dilshan

TM Dilshan

कोलंबो। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अंतराष्ट्रीय वनडे और टी-20 मैचों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। गौर हो दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को 2013 में ही अलविदा कह दिया था।

क्रिकेट में दिलशान का फेवरेट ‘दिलस्कूप’ शॉट
क्रिकेट में दिलशान के नाम पर एक शॉट फेमस है उसका नाम है ‘दिलस्कूपÓ। उनकी श्रीलंकाई के स्टार खिलाडिय़ों में होती है। दिलशान में वो क्षमता है कि वे अकेले खुद के दम पर मैच का रूख पलटने की माद्दा रखते है। टीम में उनकी जगह को भरना श्रीलंकाई बोर्ड के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी। गौर हो इस समय आस्ट्रेलिया के टीम 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैंख्चों की सीरीज के लिए श्रीलंका आई हुई है।

9 सितंबर को खेलेंगे आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

दिलशान आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के बाद अपने 17 साल लंबे क्रिकेट करियर का समापन करेंगे। वे अपना आख्खिरी इंटरनेशनल मैच 9 सितंबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दिलशान ने कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पूर्व में दिलशान ने 87 टेस्‍ट मैच खेले थे जिसमें उन्‍होंने 5492 रन बनाये हैं। जिसमें उनके 16 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं।

वनडे में दिलशान ने जमाए 22 शतक और 47 अर्धशतक

दिलशन ने अब तक 329 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्‍होंने 10248 रन बनाये हैं। वनडे में दिलशान के नाम 22 शतक और 47 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा दिलशान ने अब तक 78 टी-20 मैच खेले हैं और 1884 रन बनाये। टी-20 में उन्‍होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाये हैं। श्रीलंकाई टीम में दिलशान की गिनती एक स्टार ऑलराउंडर के रूप में होती है। उन्‍होंने बल्‍लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कई कारनामे किए हैं। टेस्‍ट में दिलशान ने 39 विकेट लिये हैं तो वनडे में उन्‍होंने 106 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी-20 में भी दिलशान ने 5 विकेट लिये हैं।

दिलशान के नाम टी-20 में दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड
आपको बता दें दिलशान के नाम वनडे में एक और खास उपलब्धि दर्ज है। वे एकदिवसीय मैंचों में 10,000 रन के क्लब में शामिल होने वाले श्रीलंका के चौथे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी है। इसके अलावा दिलशान टी-20 में 1,500 रन बनाने वाले श्रीलंका के पहले और दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज हैं। साथ ही दिलशान के नाम टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वे टी-20 में 200 या उससे अधिक चौके जमाने के मामले में दुनिया के सभ्भी बल्लेबाजों से आगे है।

Home / Uncategorized / दिलशान ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो