खुले गेट से नहीं टूटेंगे पोल, बढ़ेगी संरक्षा
कोटा। रेलवे ने संरक्षा की दिशा में कदम उठाते हुए मालगाडियों के स्टेनलेस स्टील के व...
कोटा
Published: January 31, 2015 09:55:50 pm
कोटा। रेलवे ने संरक्षा की दिशा में कदम उठाते हुए मालगाडियों के स्टेनलेस स्टील के वैगनों में नई डिजाइन के स्लाइडिंग गेट लगाए जा रहे हैं। ये गेट बाहर की तरफ नहीं खुलकर स्लाइडर की तरह साइड में खुलेंगे। इससे दरवाजा खुला रहने पर पोल से नहीं टकराएगा।
अभी आए दिन गेट खुला रहने वाले सिग्नल के पोल टूटने से यातायात बाधित होने की स्थिति बन जाती है। इससे यात्रियों गाडियां भी विलम्ब हो जाती हैं। कोटा माल डिब्बा मरम्मत कारखाने को ऎसे अभी 70 दरवाजे मिले हैं। अभीएक वैगन में ऎसे दरवाजे लगाए गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रमेश चंद्रा ने कारखाने के निरीक्षण के दौरान नई तकनीक के गेट लगाए गए वैगन का निरीक्षण किया। इसके अलावा यहां मालगाडियों में नई तकनीक का बोगी माउंटेड ब्रेक सिलेण्डर सिस्टम लगाने का कार्य शुरू किया है। अभी कुछ ही गाडियों की बोगियों में यह सिस्टम लगाया गया है।
कोटा स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाने में यह भी कार्य शुरू किया गया है। इसकी खास बात यह है यह पुरानी तकनीक के ब्रेक से कम समय में व्हील की गति रोकेगा और वजन में कम होने के कारण वैगन में करीब 400 किलो माल का अतिरिक्त लदान किया जा सकेगा। इसके एक सिस्टम की लागत करीब 1 लाख 59 हजार 500 रूपए है।
कोटा में खुला यूनिफार्म डिपो
महाप्रबंधक ने माल डिब्बा मरम्मत कारखाने के निरीक्षण के दौरान नई स्टाफ कैटींन, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, सभागार और डीजल पंप का उद्घाटन किया। इसके बाद यूनिफार्म डिपो का उद्घाटन किया। इस डिपो में 80 प्रकार की यूनिफार्म स्टोर रहेंगी। यहां यूनिफार्म को धूल, कीटाणु और चूहों से बचाने के लिए 25 लाख की लागत के काम्पेक्टर डिपो उपलब्ध कराए गए हैं।
सवा घंटे अटकी रही ट्रेनें
कोटा। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मंगलवार रात को टै्रक बाधित होने के कारण कई ट्रेनें रास्ते में अटकी रहीं। शामगढ़ से हंसपुरा के बीच समपार फाटक संख्या 45 पर मंगलवार को अण्डर ब्रिज के निर्माण के चलते मेगा ब्लॉक लिया गया। कार्य पूरा होने के बाद शाम को टे्रनों का परिचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन रात में नवनिर्मित अण्डरब्रिज की निर्माण सामग्री नीचे गिरने लगी। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को मिलने के लिए डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कराया। करीब सवा घंटे तक मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका गया।
जल्द मिलेगी डिजीटल आरक्षण चार्ट की सुविधा
कोटा। मंडल रेलवे के कोटा जंक्शन पर जल्द यात्रियों को हिंदी और अंग्रेजी में डिजिटल चार्ट सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेशन पर पेपरलेस आरक्षण चार्ट सिस्टम लगा दिया है, लेकिन अभी इसका तकनीक परीक्षण चल रहा है।
अभी इसमें अंग्रेजी में ही जानकारी मिल रही है। तकनीकी बाधा के कारण हिंदी में जानकारी प्रदर्शित नहीं हो पा रही है। इसमें सुधार किया जा रहा है। परीक्षण में सफलता मिलने पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। महाप्रबंधक रमेश चंद्रा, डीआरएम अर्चना जोशी, मुख्य वाणिज्यक प्रबंधक एस.सी.जेठी और सीनियर डीसीएम यशवंत कुमार चौधरी ने बुधवार को इस पेपरलेस चार्टिग सिस्टम का अवलोकन किया।
यहां अधिकारियों ने महाप्रबंधक को बताया कि जल्द कोटा जंक्शन पर नई तकनीक के कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों को कोचों की स्थिति की जानकारी ज्यादा आसानी से मिल सकेगी।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
