scriptSunga handkerchief was unconscious, conscious of the truck was | \"रूमाल सुंघा बेहोश किया, होश आया तो ट्रक में था\" | Patrika News

\"रूमाल सुंघा बेहोश किया, होश आया तो ट्रक में था\"

locationकोटाPublished: Jan 16, 2015 12:04:51 pm

Submitted by:

Super Admin

अनंतपुरा थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक किशोर के अपहरण का मामला ...

कोटा। अनंतपुरा थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि किशोर रात को अपने घर पहुंच गया। किशोर के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले बालाजी नगर निवासी अभिषेक मालव (14) का कहना है कि वह दोपहर 3.30 बजे करीब दुकान पर नमकीन लेने गया था। घर के पास ही एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए। उनमें से एक ने उसे रूमाल सुंघाया और वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे कुछ पता नहीं।

जब होश आया तो वह ट्रक में मिला। होश आने पर ट्रक वाले उसे जगपुरा में रास्ते में उतार गए। इसके बाद उसने रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को हाथ देकर रोकना चाहा। एक व्यक्ति रूका तो उसे पूरा घटनाक्रम बताया। अभिषेक ने बताया कि उस व्यक्ति ने उसके पिता का मोबाइल नम्बर लेकर उन्हें सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन जगपुरा पहुंचे और उसे लेकर थाने आए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे गए और अपहरण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राठौड़ ने बताया कि अभिषेक के पिता बंशीलाल की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

"ट्रक में एक और बालक था"
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में करीब 11 साल का एक बालक और था। ट्रक वाले उसे लेकर चले गए। पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी कर ट्रक की तलाश की जा रही है।

कुन्हाड़ी में भी हुआ था मामला
गत दिनों कुन्हाड़ी में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। बजरंगपुरा निवासी एक किशोर ने भी इसी तरह की जानकारी दी थी। बताया कि था कि उसे बाइक सवार दो लोगों ने रूमाल सुंघाकर बेहोश किया। इसके बाद उसे जयपुर तक ले गए। वह उनके चंगुल से बचकर आ
गया। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस बालक की बताई बातों पर विश्वास नहीं कर रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.