scriptमेलबर्न में छाईं बी-टाऊन की हसीनाएं कंगना और सोनम | indian film festival in melbourne 2015 in actresses kangana and sonam in style | Patrika News
फैशन

मेलबर्न में छाईं बी-टाऊन की हसीनाएं कंगना और सोनम

मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरूआत बी-टाऊन की हसीनाओं से हुई। कंगना और सोनम रैम्प पर उतरी

Aug 18, 2015 / 01:12 am

भूप सिंह

Indian Film Festival of Melbourne

Indian Film Festival of Melbourne

मेलबर्न में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरूआत बी-टाऊन की हसीनाओं से हुई। कंगना राणवात और सोनम कपूर रैम्प पर नजर आई। सोनम को कपूर को बॉलीवुड में फैशन आइकन माना जाता है वहीं कंगना राणावत को फैशन की क्वीन कहा जाता है। ये दोनों फैशन आइकन जब एक रैंप पर उतरे और जवले ना दिखे ये तो असंभव है। फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने ऑस्ट्रेलिया डिजाइनर्स की मदद से तैयार किए अपने लेटेस्ट कलेक्शन को बडे ही खूसबूरत अंदाज में पेश किया।

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना राणवत डिजाइनर द्वय हेमंत और नंदिता के द्वारा डिजाइन की हुई प्रिंटेड हाईलाइट्स का ब्लू केप कवरअप में नजर आई।
sonam-kapoor-55d236c5801c3_l.jpg”>
मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2015 की रात को सोनम कपूर डिजाइनर आउटफिट में नजर आई। वहीं सोनम कपूर ने ब्लैक स्टाइलिश ऑफ शॉल्डर आउटफिट भी पहनना। सोनम कपूर ने रैम्प वॉक के दौरान लेयर्ड नेकलेस व खूबसूरत आउटफिट में नजर आई।

Home / Fashion / मेलबर्न में छाईं बी-टाऊन की हसीनाएं कंगना और सोनम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो