एसपी की कार पर लाल बत्ती नहीं होने से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। इससे ट्रैक्टर चालक नुकसान का खर्चा मांगने के लिए एसपी से उलझ गया। उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस एवं लोगों ने ट्रैक्टर चालक को समझाकर शान्त कराया। इसके बाद पुलिस ने अन्य कार मंगवाकर पुलिस अधीक्षक को रवाना किया। दूसरी ओर पुलिस ने नाकाबंदी कराकर ट्रक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका।