scriptIndia beat Sri Lanka by 34 runs to complete under-19 Asia Cup hat-trick | क्रिकेट से बड़ी खुशखबरीः भारत बना चैंपियन, श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार बना विजेता | Patrika News

क्रिकेट से बड़ी खुशखबरीः भारत बना चैंपियन, श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार बना विजेता

Published: Dec 24, 2016 07:23:33 am

Submitted by:

balram singh

श्रीलंका सलामी बल्लेबाज रेवेन कैली (62) और कमिंदु मेंडिस (53) के अर्धशतक के बावजूद 239 रन ही बना सकी। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

Asia cup
Asia cup
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 34 रन से हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद का अंडर 19 एशिया कप खिताब जीत लिया। भारत ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम ने यह टूर्नमेंट जीता था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.