इसी प्रकार भाग दो में स्नातक स्तरीय हिंदी भाषा, अलंकार, छंद, रस, हिंदी साहित्य कबीर, सूरदास, मीराबाई, आदि से संबंधित प्रश्न व विवरण अंकित हैं। भाग तीन में शिक्षण विधियां आदि की जानकारी दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो गई है जो 31 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा नवम्बर में संभावित है।