scriptअगर आपके मोबाइल नम्बर में है ये खास बात तो समझे लॉटरी लग गई | How to choose your mobile number as per numerology | Patrika News
राशिफल

अगर आपके मोबाइल नम्बर में है ये खास बात तो समझे लॉटरी लग गई

अगर अंक ज्योतिष के आधार पर आप अपनी राशि के अनुसार नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा।

Sep 13, 2016 / 02:38 pm

सुनील शर्मा

numerology

numerology

हम सभी मोबाइल नम्बर लेते समय यह ध्यान रखते हैं कि वह आसानी से याद होने वाला हो तथा सबसे अलग भी दिखता हो लेकिन अगर अंक ज्योतिष के आधार पर आप अपनी राशि के अनुसार नम्बर लेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा लकी होगा।

ज्योतिषियों के अनुसार यदि व्यक्ति अपने अनुकूल अंक के अनुसार ही अपने मोबाइल का नम्बर लेता है तो यह उसे हर तरह के न केवल लाभदायक रहता है वरन उस व्यक्ति का भाग्य भी बदलने की क्षमता रखता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस तरह से आप अपने लिए लकी मोबाइल नम्बर लें ताकि वह आपके लिए ज्यादा से ज्यादा शुभ हो।

ये भी पढ़ेः अगर आपके हाथ में हैं ये निशान तो अगले कुछ ही समय में आप बनेंगे करोड़पति

ये भी पढ़ेः इन 13 उपायों में से करें कोई भी एक, तुरंत दिखेगा असर और खुल जाएगी किस्मत


अंक ज्ञात करने की कीरो पद्धति
इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर लेना है जैसे मान लीजिए आपने एक मोबाइल नम्बर 9414194141 है तो यह नम्बर आपके लिए लकी है या नहीं, ऐसे देखें। सबसे पहले इस मोबाइल नम्बर में आए सभी अंकों का जोड़ करलें जैसे

9414194141 = 9 + 4 + 1 + 4 + 1 + 9 + 4 + 1 + 4 + 1 = 38

कुल योग आया 38, अब इस योग के अंकों का भी योग करते है

3 + 8 = 11

अब इस योग के अंकों को फिर से जोड़े

11 = 1 + 1 = 2

यह क्रिया तब तक करनी है जब तक कि टोटल 1 से लेकर 9 तक के बीच की कोई संख्या नहीं आ जाए। इस अंक को योगांक कहते हैं, जैसे कि 9414194141 का कुल योगांक 2 है। अंक ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए 2 का अंक शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आपकी राशि सिंह है तो यह मोबाइल नम्बर आपके लिए बहुत ही लकी साबित होगा। इसी तरह सभी राशियों के लिए अलग-अलग अंक शुभ माने गए हैं।

ये भी पढेः कौनसे रंग का टू-व्हीकल या फोरव्हीलर होगा आपके लिए लकी, अपनी राशि से ऐसे जानें

ये भी पढ़ेः लड़कियों की उंगलियां देखकर पता चलता है, वाइफ बनेगी या सिर्फ गर्लफ्रेंड तक ही रहेगा रिश्ता


जैसे कि मान लीजिए आपकी राशि तुला है तो तुला राशि वालों के लिए 1 अंक शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मोबाइल नम्बर में 9414194141 किसी भी 1 को 0 ले लीजिए उदाहरण के लिए 9414194140 तो इसका योगांक 1 हो जाएगा जो तुला राशि के लिए बहुत शुभ है। आइए नीचे जानते हैं कि किस राशि के लोगों को कौनसे योगांक वाला मोबाइल नम्बर लेना चाहिए।

मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 7 माना जाता है।

वृषभ राशि (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 5 तथा 8 माना जाता है।

मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 6 तथा 9 माना जाता है।

कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 8 तथा 9 माना जाता है।

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 2 या 4 माना जाता है।

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 5 या 8 माना जाता है।

तुला राशि (रा, री, रू, रे, री, ता, ती, तू, ते)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 1 या 7 माना जाता है।

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 5 माना जाता है।

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 9 तथा 8 माना जाता है।

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 4 तथा 9 माना जाता है।

कुंभ राशि (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 2 तथा 7 को माना जाता है।

मीन राशि (दी, दु, थ, दे, दो, चा, ची)
इस राशि वालों के मोबाइल नम्बरों का लकी योगांक (नम्बर) 6 तथा 8 माना जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / अगर आपके मोबाइल नम्बर में है ये खास बात तो समझे लॉटरी लग गई

ट्रेंडिंग वीडियो