अश्लीलता करने के बाद तेजाब डालने की दी धमकी
अजमेर। ऋçष्ा घाटी क्षेत्र की एक किशोरी ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उसके साथ अश्लील हर...
अजमेर
Updated: January 16, 2015 12:09:47 pm
अजमेर। ऋçष्ा घाटी क्षेत्र की एक किशोरी ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और 40 हजार रूपए ऎंठने का म ामला गंज थाने में दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप है कि उसने रूपए वापस मांगे तो युवक ने घर पर घुसकर उसके परिजन के साथ म ारपीट की और उस पर तेजाब डालने की धमकी दी।
पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल भर पहले उसकी जान-पहचान पड़ोस में रहने वाले जैनुल उर्फ आफताब से हुई। पीडि ता जैनुल को भाई की तरह मानती रही, जबकि जैनुल उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपित ने पीडिता को धमका कर उसके दो फोटो भी ले लिए। मोबाइल फोन पर भी वह उससे अश्लील बातें करता था। उसके बाद जैनुल ने उससे रूपए मांगने शुरू कर दिए।
पीडिता अपने पिता के रूपए चुरा कर जैनुल को देती रही। पीडिता के अनुसार वह उसे अब तक 40 हजार रूपए दे चुकी है। पीडिता ने आरोप लगाया कि उसने रूपए वापस मांगे तो जैनुल ने उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी। पीडिता ने उसके माता पिता को आपबीती सुनाई। उन्होंने जैनुल को पीडिता को परेशान नहीं करने के लिए समझाया।
इससे गुस्साए जैनुल अपने भाई बाबू, बहनोई जमील, बहन साहिला तथा रूबीना के साथ गत 17 दिसम्बर की शाम पीडिता के घर गया और उसके परिजन के साथ मारपीट की। पीडिता की शिकायत पर पुलिस जैनुल तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसपी के दखल पर मामला दर्ज
पीडिता के अनुसार उसने गंज थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय तीन जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शिकायत दर्ज नहीं होने पर पीडिता ने एसपी को शिकायत देकर प्रकरण की जांच उपअधीक्षक या एसएचओ से कराए जाने की मांग की थी। मामला दर्ज होने के बाद जांच सहायक उपनिरीक्षक भंवरलाल शर्मा कर रहे हैं।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
