दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन आने वाली तमिल फिल्म \"नान सिगाप्पु मणितन\" में विशाल कृष्ण के साथ चुंबन दृश्य फिल्माए हैं।
Updated: January 16, 2015 12:12:16 pm
चेन्नर्ई। दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन आने वाली तमिल फिल्म "नान सिगाप्पु मणितन" में विशाल कृष्ण के साथ चुंबन दृश्य फिल्माए हैं।
इस पर उनका कहना है कि अगर कहानी की मांग है तो उन्हें चुंबन दृश्य करने में कोई दिक्कत नहीं है।
"नान सिगाप्पु मणितन" फिल्म की कहानी निद्रारोग पर आधारित है। थिरू निर्देशित यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
लक्ष्मी ने आईएएनएस से कहा कि मैं यह दृश्य करने पर तभी तैयार हुई जब निर्देशक ने मुझे इसके संदर्भ के बारे में बताया। यह कहानी की मांग की थी। इसलिए अगर कहानी की जरूरत है तो मुझे इस पर आपत्ति नहीं है।"
उन्होंने साथ ही कहा कि केवल दर्शकों को खुश करने के लिए वह चुंबन दृश्य नहीं करेंगी।
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें