मण्डरायल के नयागांव में मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण मंद गति से रेंग रहा है। नतीजतन निर्माण की समय अवधि करीब दो वर्ष पूर्व पूर्ण होने के बावजूद भवन का अब भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे विद्यार्थियों को अभावों के बीच अध्ययन करना पड़ रहा है। अब मंगलवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री के करौली दौरे के आगमन से मॉडल स्कूल भवन निर्माण शीघ्र पूरा होने की उम्मीद भी जगी है।
केन्द्र सरकार ने मंडरायल के नयागांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्वीकृत कर रमसा के तहत (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) 2 करोड़ 80 लाख की राशि स्वीकृत की। इसके लिए 2 फरवरी 2013 को कार्य आदेश जारी किए। भवन का निर्माण 11 फरवरी 2014 तक होना था, लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नहीं हुआ है। रमसा व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने नयागांव पहुंच निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने ठेकेदार को जल्द काम कराने के निर्देश भी दिए, लेकिन काम की गति नहीं बढ़ी है।
अभावों के बीच पढ़ते विद्यार्थी
इधर नयागांव के मॉडल स्कूल का भवन निर्माण पूरा नहीं होने पर अधिकारियों ने स्कूल को मण्डरायल के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा-कक्षों में शुरू करा दिया। इस स्कूल में मापदण्डों के अनुसार कक्षा-कक्ष नहीं मिले। इस कारण रमसा की ओर से आवंटित संसाधनों का भी ठीक प्रकार से उपयोग नहीं हो रहा है।
रिपोर्ट कर रखी है
मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण कार्य मंद गति से चल रहा है। इस कारण परेशानी हो रही है। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था।
पांचूराम सैनी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) करौली