अबकी बार खूब पढ़े-लिखों की भरमार
नाथद्वारा। पंचायत समिति खमनोर में कई उम्मीदवार एमए एवं वकालात की शिक्षा प्राप्त हैं, वहीं कु...
उदयपुर
Published: January 20, 2015 02:30:26 pm
नाथद्वारा। पंचायत समिति खमनोर में कई उम्मीदवार एमए एवं वकालात की शिक्षा प्राप्त हैं, वहीं कुछ वार्डो में 10वीं पास उम्मीदवार हैं। वार्ड 16 से निर्विरोध चुनीं दीपिका चौहान एमएससी व डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त हैं।
कांग्रेस की दीपिका भाजपा के नामांकन उठाने से जीत गई थीं। वार्ड संख्या 11 से भाजपा की उम्मीदवार कमला कुंवर एमए की शिक्षा के साथ साथ बीएड की योग्यता भी रखती है। यहां से प्रतिदंद्धी लता पालीवाल भी बीए पास है।
वार्ड 12 से कांग्रेस की राखी पालीवाल बीए व एलएलबी की तृतीय वर्ष मे अध्ययनरत हैं, भाजपा का कमलेश पालीवाल बीए, वार्ड संख्या एक से भाजपा के हरीश पालीवाल बीएससी के साथ एलएलबी, वार्ड 13 से भी भाजपा के अशोक वैष्णव बीए एलएलबी बीएड धारी है।
वार्ड 14 से कांग्रेस की पिंकी व भाजपा की दाखू, 15 से कांग्रेस का गोपाल सालवी,17 से कांग्रेस की रंजना, 19 से भाजपा की हेमलता,वार्ड 6 से भाजपा की मीना व कांग्रेस की भावना पुरोहित, वार्ड पांच से कांग्रेस की कोमल स्वर्णकार, 2 से कांग्रेस की ज्योति पालीवाल, 3 से कांग्रेस की ज्योति श्रीमाली वार्ड एक से प्रेम कुंवर चौहान आदि बीए पास हैं।
ज्योति श्रीमाली बीए के साथ साथ बीएड भी है। जबकि इसी वार्ड से भाजपा की शोभा पुरोहित एमए पास है। वहीं वार्ड 2 से भाजपा की सुशीला बल्ला 12 वीं, 4 से भाजपा का रामलालाल गमेती स्नातक द्वितीय वर्ष, कांग्रेस का कालूलाल भील 12वीं, 5 से भाजपा की प्रेमलता कुम्हार 10वीं, वार्ड 7 से किशन लाल कांग्रेस व भाजपा का पेमाराम 10वीं, आठ से संगीता सोनी भाजपा, कांग्रेस की सीमा 12 वीं, 9 से भूपालसिंह कांग्रेस 11वीं, अमर सिंह भाजपा 12वीं, 10 से हरेन्द्र सिंह झाला भाजपा 10वीं, महेन्द्र सिंह झाला 12 वीं, वार्ड 13 से माधवलाल जाट 10वीं, 15 से भाजपा का किशनलाल, 17 से भाजपा की जमुना मसार, 19 से मनीषा देवी कांग्रेस, 20 से कांग्रेस शंभूसिंह,12वीं पास, 20 से भाजपा के दलजीत सिंह 11वीं एवं वार्ड 21 से भाजपा के कालूलाल 12वीं, वार्ड 18 से भैरों सिंह पीयूसी पास है।
कुंभलगढ़ : तीन के पास कुछ नहीं
कुंभलगढ़ पंचायत समिति के वार्ड तीन से कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्रसिंह दसाणा ने नामांकन मे 56 लाख 42 हजार की सम्पत्ति का ब्योरा दिया है। वहीं भाजपा के वार्ड 5, 7 और 10 के उम्मीवारों क्रमश: सोमलाल पुत्र नाथूराम, दल्लाराम पुत्र पेमाराम एवं कन्हैयादेवी पत्नी पुष्करलाल के पास कुछ भी नहीं है।
इन्होने अपने नामांकन में जीरो सम्पत्ति का उल्लेख किया है। वहीं पंचायत समिति के कुल 17 वार्डों के 34 उम्मीदवारों में से भाजपा के छह एवं कांग्रेस के दो उम्मीदवारों सहित आठ उम्मीदवार बीए पास है। वहीं शेष बारहवीं एवं दसवीं पास हैं।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
