चौथे दिन भी बंद रहे बाजार
टहला/अलवर। गोलाकाबास में पिछले सोमवार को पुलिस-ग्रामीणों की हुई लाठी-भाटा जंग व फ...
अलवर
Updated: January 16, 2015 12:09:51 pm
टहला/अलवर। गोलाकाबास में पिछले सोमवार को पुलिस-ग्रामीणों की हुई लाठी-भाटा जंग व फायरिंग की घटना के चौथे दिन गुरूवार को भी बाजार बंद रहे। इस कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोग पुलिस डर के चलते सहमे रहे। पुलिस ने गुरूवार को कई गांवों में प्लैग मार्च किया।
बाजार नहीं खुलने से लोगों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं की समस्या आने लगी है। क्षेत्र में स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेन्द्र वर्मा गोलाकाबास में ही कैम्प किए हुए हैं। यहां पर आसपास के पुलिस थानों के जाब्ता के अलावा पुलिस लाइन का जाब्ता व आरएसी के जवान तैनात हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
एएसपी सहित पुलिस के अधिकारी क्षेत्र के लोगों को समझाने के भी प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद से ही बंद शिक्षण संस्थान गुरूवार को खुले तो जरूर, लेकिन उनमें विद्यार्थियों की संख्या नगण्य रही। घटना के बाद से घर छोड़ गए कई ग्रामीण अब अपने घरों को लौटने लगे हैं, वहीं कुछ लोग गिरफ्तारी के भय से अभी भी अन्य जगह शरण लिए हुए हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो फुटेज के आधार पुलिस ने पथराव के दौरान मौजूद लोगों की सूची तैयार की है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन पुलिस के अधिकारी इस तरह की सूची की पुष्टि करने से बचते रहे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
