जा रही जान, फिर भी अनजान
अन्ता। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (फोरलेन हाइवे) पर अन्ता से पलायथा के बीच एवं बारां की ओर अन्त...
बारां
Updated: January 16, 2015 12:03:12 pm
अन्ता। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (फोरलेन हाइवे) पर अन्ता से पलायथा के बीच एवं बारां की ओर अन्ता से बमूलियाकलां गांव के बीच का क्षेत्र दुर्घटनाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील बनता जा रहा है। यहां हर दूसरे-चौथे दिन कोई न कोई दुर्घटना में अपनी जान गंवा रहा है वहीं घायलों की संख्या तो कहीं अधिक है। खास बात यह है कि जान गंवाने वाले अधिकांश लोग कोटा की ओर अन्ता से पलायथा के बीच एवं बारां की ओर अन्ता से बमूलियाकला गांव के बीच ही दुर्घटना का शिकार होते हैं।
ये हुई दुर्घटनाएं
बीते केवल दो माह की ही बात करें तो इस मार्ग पर लगभग एक दर्जन लोग सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठे। वहीं इनसे लगभग तीन गुना लोग घायल हुए। गत 8 मई को बटावदी-बिजौरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रसखेड़ा निवासी युवक नरेन्द्र मीणा की मौत हो गई। वहीं 11 मई को अन्ता बारां मार्ग पर रोडवेज बस ने धतूरिया गांव के दो युवको कमलेश माली एवं नंदकिशोर लुहार को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दुर्घटना के चार दिन बाद 15 मई को एक निजी बस अन्ता के निकट जलकर राख हो गई जिसमें मुरैना निवासी खलासी की मौत हुई।
वहीं 25 मई को अन्ता-सीसवाली मार्ग पर रातडिया माइनर के समीप बाइक दुर्घटना में सीमल्या थाना क्षेत्र के ग्राम धोरी पातड़ा निवासी युवक आकाश मीणा तथा यादराम मेघवाल ने दम तोड़ दिया। इसी माह के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन मौतें पलायथा गांव के नजदीक हुई जिसमें एक में बारां निवासी तथा दूसरी दुर्घटना में राजगढ़ सहित कैथून थाना क्षेत्र निवासी युवक की मौत हुई। जून माह में भी 14 तारीख को पलायथा के निकट अन्ता निवासी युवक पंकज कुमावत की बाइक किसी अज्ञात ट्रोले की चपेट में आ जाने से पंकज की जान चली गई। उसकी शादी डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी। वहीं इस माह की शुरूआत में ही 2 जुलाई को पलायथा के निकट हुई सड़क दुर्घटना में छीपाबड़ौद निवासी युवक घनश्याम महावर एवं 4 जुलाई को कोटा निवासी शुभनाथ माझी एवं मोटू उडिया ने जान गंवा दी।
मवेशी भी चपेट में
इस मार्ग पर अंधाधुंध रफ्तार से चलने वाले वाहनों की चपेट में मूक बधिर मवेशी भी आ रहे हैं। 30 मई को अन्ता एवं बूमलिया के बीच राख से भरे एक ट्रोले ने टक्कर मारकर नौ भैसों की जान ले ली थी।
चालक की गलती मौत को बुलावा
अन्ता। अन्ता थाना क्षेत्र में कोटा की ओर जाते समय अन्ता से पलायथा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो तथा बारां जाने वाले मार्ग पर अन्ता से बमूलियाकला के बीच एक स्थित पेट्रोल पम्प है। यह तीनों ही पम्प एक ही दिशा में होने से बारां की ओर से आते वाहन चालक बारां मार्ग पर डेरू माता मंदिर से भी पहले तथा कोटा मार्ग पर ठीकरिया मोड़ से ही तेल भरवाने के लिए विपरीत दिशा की ओर मुड़ जाते हैं। इनमें भी ट्रैक्टर चालकों की संख्या ज्यादा है। वहीं दुपहिया वाहन चालक रोड के बीच बना डिवाइडर लांघकर ही पेट्रोल भरवाने पहुंच जाते हैं। दुपहिया पर दो से अधिक सवारी, बाइक चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग, सम्पर्क सड़क से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ते समय दोनों दिशाओं से फर्राटे भरते आते वाहनों की अनदेखी, चलते हुए साइड लिए बिना ही अचानक ब्रेक लगाना, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना जैसी मौत को निमंत्रण देती प्रवृत्ति यहां आमतौर पर देखी जा रही है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
