जागा विभाग अब सुधारेगी व्यवस्था
सीकर। सरकारी स्कूलों में बंद पड़े सेटेलाइट सिस्टम को चालू करने के लिए शिक्षा विभाग...
सीकर
Updated: January 16, 2015 12:09:52 pm
सीकर। सरकारी स्कूलों में बंद पड़े सेटेलाइट सिस्टम को चालू करने के लिए शिक्षा विभाग ने अब बच्चों को लगातार सैटेलाइट प्रसारण से पढ़ाने का फैसला किया है। मामले में रामाशिप के अतिरिक्त आयुक्त ने शुक्रवार को एक पत्र भी रमसा एडीपीसी को जारी किया है।
जिसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 व 10 के बच्चों के चार विष्ायों को ऑनलाइन प्रसारण के जरिए पढ़ाने की बात लिखी है। पत्र के मुताबिक ऑनलाइन कक्षा का संचालन 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक होगा। जिसमें विष्ाय विशेष्ाज्ञü विभाग के स्टूडियों से एक साथ सभी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके लिए उन्हें समय पर सिस्टम को सुधराने की हिदायत भी संस्था प्रधानों को दी गई है।
आईसीटी योजना के तीसरे चरण में जिले के 104 स्कूलों में सैटेलाइट प्रसारण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें से 20 स्कूलों में यह सिस्टम काम नही करने का मामला "पत्रिका" ने शुक्रवार को सैटेलाइट सिस्टम ने उड़ाई शिक्षा विभाग की नींद शीष्ाüक से खबर प्रकाशित कर उठाया था। खबर प्रकाशन के बात हरकत में आए राज्य शिक्षा परिष्ाद ने व्यवस्था को सुचारू व नियमित चलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
ये रहेगा टाइम टेबल
कक्षा 10 की गणित की कक्षाएं सुबह 10 से 10.40, अंगे्रजी की 10.45 से 11.25 तथा विज्ञान की 11.30 से दोपहर 12.10 तक संचालित होगी। कक्षा 9 की गणित 12.15 से 1.00, अंग्रेजी 1.10 से 1.50 तथा विज्ञान 2.00 से 2.40 तक पढ़ाई जाएगी। जबकि कम्प्यूटर का शिक्षण दो पारियों में दोपहर 12.15 से 1.00 तथा दोपहर 3.15 से 4 बजे तक होगा।
11 महीने बाद जागी सरकार
सेटेलाइट सिस्टम शिक्षकों की समस्या से जूझ रहे स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ही उपलब्ध कराए गए थे। इसकेलिए सरकार का आईएलएफ कंपनी से बकायदा करार शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का करार भी हुआ था। लेकिन, पिछले 11 महीनों से सरकार ने कंपनी को कोई सामग्री नहीं उपलब्ध कराई, तो मामला खटाई में पड़ गया था।
चार विष्ायों की होगी पढ़ाई
सैटेलाइट के जरिए कक्षा 9 व 10 के बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर विष्ाय पढ़ाया जाएगा। 15 जनवरी से 15 मार्च तक कक्षा 10 को, तो 15 मार्च से 15 अप्रैल तक कक्षा 9 की कक्षाएं लगेगी। कम्प्यूटर की कक्षाएं 15 जनवरी से लगातार संचालित होगी।
इनका कहना है
शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी से 15 अप्रैल तक 104 स्कूलों में नियमित चार विष्ायों की कक्षाएं सेटेलाइट प्रसारण के जरिए संचालित करने का फैसला लिया है। इसके लिए बकायदा टाइम टेबिल भी भेजा गया है।
रामचंद्र पिलानियां, एडीपीसी, रमसा

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
