script50 thousand devotees Reached in salasar | सालासर पहुंचे 50 हजार श्रद्धालु, बाबा के दर्शन कर हुए निहाल | Patrika News

सालासर पहुंचे 50 हजार श्रद्धालु, बाबा के दर्शन कर हुए निहाल

locationचुरूPublished: Apr 20, 2016 07:51:56 pm

Submitted by:

vishwanath saini

सिद्धपीठ सालासर धाम में हर रोज उमड़ रही है यहां 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मेला भरेगा।

सिद्धपीठ सालासर धाम में हर रोज उमड़ रही है श्रद्धा। दूर दराज से हजारों श्रद्धालु सालासर पहुंचकर बाबा के धोक लगा रहे हैं। यहां 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मेला भरेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.