वोटर आईडी कार्ड से आधार नम्बर लिंक कराने का अभियान बार बार चलाया जा रहा है फि र भी मतदाता इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। रविवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ ने कैम्प लगाए लेकिन निर्वाचन विभाग की इस पहल का भी कोई खास परिणाम देखने को नहीं मिला।
वोटर आईडी कार्ड से आधार नम्बर लिंक कराने का अभियान बार बार चलाया जा रहा है फि र भी मतदाता इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। रविवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ ने कैम्प लगाए लेकिन निर्वाचन विभाग की इस पहल का भी कोई खास परिणाम देखने को नहीं मिला। निर्वाचन विभाग आधार नम्बर को वोटर आईडी कार्ड से जोड़कर उसमें मोबाइल नम्बर मेंशन करना चाहता है ताकि भविष्य में एक ही स्मार्ट कार्ड तैयार किया जा सके लेकिन इस काम में देरी हो रही है। अभी तक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने भी अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक नहीं करवाया है। रविवार को बूथ पर बीएलओ ने कैम्प लगाए लेकिन गिनेचुने लोग ही वहां पहुंचे। कइयों को तो इसकी जानकारी तक नहीं थी। कुछेक मतदाताओं को बीएलओ घर जाकर सूचना देकर आए लेकिन फि र भी वे नहीं आए।
जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में यह कैम्प लगा लेकिन इसमें बहुत कम जगह पर दहाई तक का आंकड़ा पार हो पाया। शहर के धानमंडी स्कूल मे जब कैम्प का जायजा लिया गया तो वहां पर केवल एक महिला पहुंची। इससे पहले केवल 5 लोग आए थे। बीएलओ ने बताया कि लोगों में जागरूकता नहीं है जिससे यह काम धीमी गति से चल रहा है।