नेवी की कोचिंग कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
झुंझुनूPublished: Sep 07, 2016 05:09:50 pm
इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई नवीन शर्मा ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
भैसावता खुर्द के मोई भारू रोड़ पर बुधवार दोपहर को पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोई भारू निवासी मनीष शर्मा बाइक से भैंसावता खुर्द से अपने गांव आ रहा था, कि मोई भारू रोड पर मोई की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे मनीष शर्मा (18) की मौके पर ही मौत हो गई।