scriptstudent died in road accident in singhana jhunjhunu | नेवी की कोचिंग कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत | Patrika News

नेवी की कोचिंग कर रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

locationझुंझुनूPublished: Sep 07, 2016 05:09:50 pm

Submitted by:

vishwanath saini

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई नवीन शर्मा ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

भैसावता खुर्द के मोई भारू रोड़ पर बुधवार दोपहर को पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोई भारू निवासी मनीष शर्मा बाइक से भैंसावता खुर्द से अपने गांव आ रहा था, कि मोई भारू रोड पर मोई की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे मनीष शर्मा (18) की मौके पर ही मौत हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.