scriptFarmers are minor cleaning | किसान कर रहे माइनर की सफाई | Patrika News

किसान कर रहे माइनर की सफाई

locationजालोरPublished: Jan 16, 2015 12:03:46 pm

Submitted by:

Super Admin

हाड़ेचा। क्षेत्र के किसान नर्मदा के पानी के लिए माइनर, वितरिका व नालों की सफाई कर रहे...

हाड़ेचा। क्षेत्र के किसान नर्मदा के पानी के लिए माइनर, वितरिका व नालों की सफाई कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोईध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऎसे में टेल किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानवी-केसूरी माइनर की करीब दस किलोमीटर तक प्रेमाराम चौधरी के नेतृत्व में 60-70 किसानों ने सफाईकी। किसानों ने बताया कि बालेरा वितरिका व केसूरी माइनर की सफाई करवाई गई ह। वहीं अन्य माइनरों के लिए भी किसानों की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

किसानों ने बताया कि केसूरी, जानवी, खासरवी, सुराचंद, सूथड़ी, साकरिया, बालेरा, नलदरा सहित कई गांवों में बरसात नहीं हुई। वहीं केसूरी व जानवी की सरहद में कम बरसात के चलते किसानों ने खेती की थी, लेकिन अब बरसात के अभाव में फसलें नष्ट हो रही है। ऎसे में नर्मदा का पानी क्षेत्र में छोड़ने पर फसलों में पाण देकर बचाया जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.