scriptएचटीपीएस ने डिंडोलभाठा एवं पंडरीपानी में लगाया मेडिकल कैंप | Korba News : HTPS has set up medical camps in Dindholbhasha and Pandariapani | Patrika News
कोरबा

एचटीपीएस ने डिंडोलभाठा एवं पंडरीपानी में लगाया मेडिकल कैंप

हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के चिकित्सा विभाग की ओर से डिंडोलभाठा
और पंडरीपानी में रविवार को ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर का आयोजन किया गया।

कोरबाAug 01, 2017 / 07:22 pm

Piyushkant Chaturvedi

HTPS has set up medical camps in Dindholbhasha and

HTPS has set up medical camps in Dindholbhasha and Pandariapani

कोरबा. हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के चिकित्सा विभाग की ओर से डिंडोलभाठा और पंडरीपानी में रविवार को ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक एनएमके नाडिग और डॉ. बासुमति नाडिग भी शामिल हुईं।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक के हाथों हुआ। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके वाजपेयी की मौजूदगी में उनकी मेडिकल टीम ने दोनों गांवों के 23 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया। शिविर में अभियान प्रभारी डॉ. सीपी जायसवाल, उपप्रभारी डॉ. रेणु कौशिक आदि ने सराहनीय कार्य किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो